रामगढ़ : जिला के नये पुलिस कप्तान पीयूष पांडेय ने गुरूवार को पदभार ग्रहण किया। जिला पुलिस मुख्यालय में शाम पांच बजे निवर्तमान एसपी प्रभात कुमार ने नये पुलिस अधीक्षक पियूष पांडेय का बुके देकर स्वागत किया। इसके उपरांत उन्हें पदभार सौंपा।
एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि जिला में सबसे पहली प्राथमिकता लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने की होगी। साथ ही पुलिस और जनता के बीच संबंध और बेहतर बनाने का प्रयास करूंगा। अवसर पर एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुुमार रजक, पतरातू एसडीपीओ वीरेेंद्र चौधरी, डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार मिश्रा मौजूद थे।