गोला(रामगढ़): उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरियातू के छात्रा दीपिका कुमारी जो वर्ग पंचम की छात्रा है जिन्होंने वर्ष 2021-22 की नवोदय परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त करते हुए, पूरे विद्यालय, बरियातू गांव को गौरवान्वित करने का काम किया है,इनका रोल नंबर N 3056284 है जिसका सीरियल नंबर 19 है जिसमे रिजल्ट प्रकाशित हुआ है। ये एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है बच्चे की कड़ी मेहनत और लगन तथा विद्यालय के सभी शिक्षक साथियों के देखरेख में निरंतर अध्ययन अध्यापन का कार्य करवाया गया । सभी शिक्षक साथियों ने बच्ची को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ,बच्ची के पिता जय राम महतो आईपीएल प्लांट में काम करते हैं तथा माता चंपा देवी सहिया के रूप में जनसेवा करती है तथा पूर्व में वार्ड मेंबर भी रह चुकी है। विद्यालय के सभी बच्चे बहुत खुश हुए इस दृश्य को देखकर तथा सभी बच्चों को शिक्षकों के द्वारा लड्डू खिलाकर और मेहनत करने तथा इस प्रकार का विशेष परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का आग्रह किया ताकि विद्यालय सहित गांव, प्रखंड, जिला, और राज्य का नाम रोशन कर सके। उपस्थित शिक्षक जितेंद्र कुमार महतो, बिनोद बिहारी महतो,भागवत तिवारी, बरूण लाल , अजय मिश्रा, सुधीर चौधरी, रूपनाथ महतो, दीप्ति रानी, सिल्विना लकड़ा, सरस्वती नायक ,रीता करमाली ,रीता बाला, कविता मिश्रा, राजेश कुमार सेनापति, नरेश भगत, मनोज कुमार आनंद कुमार मिश्रा विनोद कुमार ,उषा रंजन आदित्य कुमार महतो, लालमोहन बेदिया, राधेश्याम साहू, तेरेसा पुष्पीका टोप्पो, मुकेश यादव, बालेश्वर प्रसाद सिन्हा, गंदौरी राम तथा सीआरपी ईश्वर दयाल महतो ।