रामगढ़ः प्रेस क्लब रामगढ़ में बूस्टर डोज का निःशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन।डेढ़ सौ लोगों ने बूस्टर डोज का वैक्सीनेशन लिया। रामगढ़। प्रखंड कार्यालय स्थित प्रेस क्लब के सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बूस्टर डोज का निशुल्क वैक्सीनेशन का एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस वैक्सीनेशन कैम्प में सदर अस्पताल केए एनएम राजलक्ष्मी और शीला के द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर और आम लोगों को वैक्सीन और कोविशीलड का बूस्टर डोज का वैक्सिंन निशुल्क दिया गया। सुबह से ही प्रेस क्लब रामगढ़ में भैकसीन लेने वालों की भीड़ लगी रही। वहीं जिले के सभी पत्रकारों ने इस बूस्टर डोज भैकसीन का लाभ उठाया। इस वैक्सीनेशन कैम्प को सफल बनाने में प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष मनोज सिंह सचिव योगेंद्र कुमार सिन्हा सह सचिव दीपक प्रसाद, कोषाअध्यक्ष तरुण बागी,कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश कुमार,दुर्वेज आलम मोहम्मद वली उल्लाह,विनीत शर्मा, सौरभ सिंह,अंकित कुमार,राजू सिंह,राजू रजवार,बबन रावत गोपाल गिरी सुनील कुमार श्रीकांत महतो मनोज सिन्हा पंकज प्रियदर्शी, रविंद्र कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे।