हजारीबाग : 9 जुलाई : ई- कल्याण लंबित छात्रवृत्ति निराकरण के लिए जिला कल्याण विभाग में जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन की अध्यक्षता में शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि सत्र 2021-22 में 8432 छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति त्रुटि निराकरण के लिए लंबित है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी दी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के मामले मुख्यतः आय प्रमाण पत्र में भिन्नता एवं डुप्लीकेट आय प्रमाण पत्र अपलोड करना, शैक्षणिक सत्र की सही सूचना नहीं देना एवं टेंपरिंग अंकपत्र अपलोड करना है। इसी कारण संबंधित छात्र- छात्राओं की छात्रवृत्ति लंबित है। इसके निराकरण के लिए संबंधित शैक्षिक संस्थानों के प्रधानाचार्यों ,अधिकारियों एवं संबंधित कर्मचारियों को त्रुटि निराकरण के लिए सुझाव दिए गए। जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रंजन ने संबंधित संस्थानों के लंबित छात्रवृत्ति वाले छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध कराई। जिला कल्याण विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर ने सूची को रीशेड्यूल करने का प्रशिक्षण संबंधित शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारियों को दिया। जिला कल्याण पदाधिकारी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को इसे वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही इसके बृहत प्रसारण के लिए संबंधित संस्थानों के नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले एवं संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने की जिम्मेवारी शैक्षणिक संस्थानों के कंप्यूटर ऑपरेटर को करने के लिए कहा। जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रंजन ने कहा कि अधिक से अधिक छात्र -छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ एवं लंबित छात्रवृत्ति निराकरण के लिए यह एक सार्थक पहल है। इस बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी समेत मार्खम कॉलेज के प्रोग्राम ऑफिसर भोला नाथ सिंह, केबी वीमेंस कालेज की डॉ प्रमिला गुप्ता ,अन्नदा कॉलेज के डॉ बी बनर्जी ,संत कोलंबा कॉलेज के प्रतिनिधि समेत सहयोगी कर्मचारी उपस्थित थे।