आज दिनांक 9 जुलाई 2022 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 74 वा स्थापना दिवस राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर बरकाकाना नगर ईकाई मै धूम धाम से कार्यक्रम का आयोजन कर मनायी गयी।कार्यक्रम का संचालन प्रियांशु श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन अविनाश मेट्रो के द्वारा किया गया । नगर मंत्री हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा आज हमलोग 74 वा वर्षगाँठ मना रहे है संगठन शैक्षिक संस्थानों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेती है। कॉलेज में हो रहे अनियमितता के विरुध समय समय पर आंदोलन भी करती है आगे कहा कि युवा स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलें और भारत को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मार्गदर्शक के रूप में रेखा कुमारी जी उपस्थित रही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेखा जी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।
कार्यक्रम में नगर सोसल मीडिया प्रमुख अंकित सिन्हा,एसएमएस सोनू कुमार, प्रेम कुमार आदि छात्र उपस्थित थे।