●घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर, वहीं परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल।
गोला(रामगढ़): गोला थाना क्षेत्र के रामगढ़ बोकारो मार्ग के मगनपुर स्थित मरघटिया पुल के समीप शनिवार को बस व ऑटो की सिधी टक्कर में ऑटो चालक समेत उसमे सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार ऑटो गोला से मगनपुर की ओर जा रही थी, इसी क्रम में उक्त स्थल के समीप विपरीत दिशा की ओर से आ बस संख्या जेएच 01 सीएल 5518 की सिधी टक्कर हो गई। जिससे ऑटो के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। वहीं ऑटो में सवार करण प्रसाद व चालक जितलाल महतो की मौत हो गई।
● ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटना के बाद सड़क को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनो ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई। जबकी कई छोटे वाहन बाईपास रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे। ग्रामीणों ने उचित मुआवजा की मांग करते हुए सड़क को जाम किए रखा। बाद में अंचल अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि दोनो मृतक के परिजनों को एक सप्ताह के अंदर आपदा राहत कोष के अंतर्गत एक एक लाख मुआवजा राशि दिया जाएगा। तब जाकर जाम को खुलाया जा सका। वहीं पुलिस ने दोनो शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया।