■युवा स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलें और भारत को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करेंः उभेश
दुलमी(रामगढ़)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 74 वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में दुलमी प्रखंड के होन्हें गांव के मलासिलि पर्वत में मां गंगा मंदिर के समीप संगोष्ठी का आयोजन कर मनायी गयी।कार्यक्रम का संचालन बोधन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवासी के रूप में जिला संयोजक उमेश कुमार उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उमेश ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है आज हमलोग 74 वां वर्षगाँठ मना रहे संगठन शैक्षिक संस्था शैक्षिक साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेती है। कॉलेज में हो रहे अनियमितता के विरुध समय समय पर आंदोलन भी करती है आगे कहा कि युवा स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलें और भारत को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करें। कार्यक्रम में जिला एस एफ डी प्रमुख सुदीप कुमार ,प्रेम कुमार, राजकुमार ,रॉकी कुमार ,सचिन कुमार ,शंकर कुमार, सुरेश कुमार ,मनोज कुमार ,भास्कर कुमार, रितेश कुमार ,सुधीर कुमार आदि सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।