■रामगढ़ महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों का स्वास्थ्य का जांच किया गया
■सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी।
रामगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस के शुभ अवसर पर शनिवार को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं बैच वितरण का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया शिविर का संचालन नगर सह मंत्री राजेश मुंडा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामगढ़ सिविल सर्जन डॉ.प्रभात कुमार ,जिला संयोजक उमेश कुमार एवं जिला संगठन मंत्री विक्रम राठौर उपस्थित रहे। डॉ. प्रभात कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी तथा शारीरिक सामाजिक और मानसिक विकास कैसे हो इसका पूर्ण जानकारी छात्र छात्राओं के साथ साझा किया। विक्रम राठौर ने कहा की विद्यार्थी परिषद केवल छात्र संगठन नहीं ये देश का उज्जवल भविष्य है, आज के युवाओं के चारित्र निर्माण का आधार हैं, ये घने अंधेरे में आती रोशनी की किरण है। यूंही ये विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन नहीं, यहां कार्यकर्ता से लेकर पूर्णकालिक तक का सफर है। गुजरात से लेकर "गुवाहाटी" तक और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जब वंदे मातरम् की गर्जना सुनाई पड़ती है तब हर किसी का मस्तक मां भारती के सम्मान में झुक जाता है।व्यक्ति निर्माण और राष्ट्र पुन: निर्माण का ध्येय लिए आज विद्यार्थी परिषद 74 साल का हो चुका ।विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। उमेश कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है आज हमलोग 74 वा वर्षगाँठ मना रहे संगठन शैक्षिक संस्थानों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेती है। कॉलेज में हो रहे अनियमितता के विरुध समय समय पर आंदोलन भी करती है आगे कहा कि युवा स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलें और भारत को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करें।इस कार्यक्रम में डॉ. सूरज गुप्ता, डॉ. आकाश कमल, आलोक कुमार राज लक्ष्मी, रीता टोप्पो, सिल्ला कुमारी, सुनेना देवी,गीता देवी, निरंजन शर्मा, आर्यन सिंह, स्लोनी कुमारी, राजेश मुंडा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित महतो,जिला संयोजक उमेश कुमार, प्रेम कुमार, सुदीप कुमार, पूनम कुमारी, संदीप कुमार, पंकज कुमार, गुलशन कुमार, रश्मि कुमारी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।