●बकरीद से पूर्व पुलिस ने किया मॉक ड्रील
रामगढ़ : पत्थरबाजी करते उपद्रवियों पर जमकर लाठीचार्ज करते पुलिस के जवान। एक तरफ वाटर कैनन की बौछार तो दूसरी तरफ आंसू गैस से तितर बितर होते उपद्रवी। शनिवार को यह नजारा रामगढ़ पुलिस मेंस एसोसिएशन कैंपस में देखने को मिला। जहां बकरीद पर्व के मद्देनज़र रामगढ़ पुलिस ने मॉक ड्रिल किया।
एसपी प्रभात कुमार के दिशानिर्देश पर उपद्रव का हूबहू माहौल तैयार किया गया। उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी की। जिसके बाद जवानों ने जमकर लाठीचार्ज किया। उपद्रवी इतने पर भी नहीं माने तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन से उपद्रवियों पर पानी की बौछार कर तितर बितर कर दिया। कई उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया गया। मॉक ड्रील के दौरान किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई।
मॉक ड्रील के उपरांत एसपी ने जवानों को दंगा-बलवा की स्थिति से निबटने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिये। आप लोगों से भी किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की।