हजारीबाग : 8 जुलाई : स्थानीय मार्खम कॉलेज के वाणिज्य विभाग में विदाई समारोह हर्षोल्लास संपन्न हो गया। इस विदाई समारोह में स्नातकोत्तर द्वितीय समसत्र के विद्यार्थियों ने चतुर्थ सम सत्र के विद्यार्थियों को विदाई दी। इस विदाई समारोह में विभागाध्यक्ष डॉ उदय शंकर सिंह, कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी भोला नाथ सिंह, समेत शिक्षकों में डॉ निर्मला, अनुभा तिर्की, अंत्रा गुप्ता, डॉ रूपम सिंह समेत विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ सिंह ने केक काटकर किया। विदाई समारोह में जहां एक और विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष पर आस्था जताई, वहीं विभागाध्यक्ष ने कहा की वे सदैव विद्यार्थी हित में तत्पर रहे हैं तथा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि विभागाध्यक्ष डॉ सिंह ने गुरु- शिष्य के स्नेह पर हमेशा समन्वय स्थापित किया है। इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम से हर्ष बना रहा। समारोह का संचालन छात्रा प्रियंका कुमारी एवं गुड्डू कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यार्थी नकुल शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में मुख्य रूप से मोनिका पांडेय, मुस्कान कुमारी, विक्की कुमार ,हर्ष कुमार ,निधि पांडेय, सुलेंद्र कुमार विभाग के एकता जायसवाल उपस्थित थे।