हजारीबाग : 8 जुलाई : आजादी के अमृत महोत्सव पर स्थानीय एनसीसी 22 झारखंड बटालियन ने शहीद परिवारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गुरुवार को बटालियन की ओर से बिहार रेजिमेंट के स्थानीय लुटवा गांव निवासी सिपाही राजेश कुमार मिंज के पिता ऑनरेरी कैप्टन राधाबल्लभ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि 29 अप्रैल 2000 को जम्मू कश्मीर में सिपाही श्री मिंज शहीद हुए थे। इसी क्रम में बटालियन की ओर से रामगढ़ जिला के किन्नी गांव निवासी एवं 21 बिहार रेजिमेंट के लायंस नायक करमा उरांव की धर्मपत्नी कुंडनी देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लांस नायक श्री करमा 4 जनवरी 1996 को जम्मू कश्मीर में शहीद हुए थे। देश की आजादी की 75 वीं महोत्सव पर ही स्थानीय कुम्हार टोली निवासी एवं 9 बिहार रेजिमेंट के सिपाही सरयु राम की धर्मपत्नी सरस्वती देवी को एनसीसी 22 झारखंड बटालियन की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
सिपाही श्री राम 20 मार्च 1968 को मिजोरम में शहीद हुए थे। एनसीसी 22 झारखण्ड बटालियन की ओर से स्थानीय कटकमसांडी निवासी एवं बिहार रेजिमेंट के सिपाही दीपक उरांव के भाई मंगल उरांव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि सिपाही श्री उरांव 1 अगस्त 2004 को 45 आरआर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए थे। इसके पूर्व एनसीसी 22 झारखंड बटालियन की ओर से बुधवार को चतरा जिला के नगवा गांव निवासी सिग्नल रेजिमेंट के नायक शक्ति के पिता संत कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि नायक शक्ति 17 अगस्त 2016 को जम्मू कश्मीर में शहीद हुए थे। आजादी के अमृत महोत्सव पर ही चतरा जिला के टंडवा निवासी एवं 11 आरआर राजेश कुमार दास के पिता नरेश कुमार दास को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गनर श्री दास 2 दिसंबर 2002 को 11 आरआर डोडा जम्मू कश्मीर में शहीद हुए थे। एनसीसी 22 झारखंड झारखंड बटालियन की ओर से शहीदों की तस्वीर की सलामी देकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके परिवार वालों को सम्मानित किया गया। शहीद परिवारों को सम्मानित करने में मुख्य रूप से बटालियन के सूबेदार मेजर अशोक कुमार समेत एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे। एनसीसी 22 झारखंड बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल हरमीत सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने जानकारी दी कि शहीद परिवारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम देश की आजादी के महोत्सव पर पूरे देश में की जा रही है।