चितरपुर (रामगढ़)। जिला के चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र तथा छात्राओं को सामाजिक विकास तथा समाज सेवा के साथ अपने व्यक्तिगत विकास के बारे में बताया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संज्ञा ने छात्र-छात्राओं के बीच NSS की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
महाविद्यालय में NSS के अध्यक्ष प्रो उत्तम कुमार तथा डॉ हिना कौसर ने छात्र तथा छात्राओं को सम्बोधित कर NSS से जुड़ी कई अहम जानकारी छात्र-छात्राओं के बीच साझा किए।। मौके पर महाविद्यालय के प्रो ज्योति कुमारी, प्रो मनोझ झा, प्रो क़ुररुतलैन, प्रो निरंजन महतो, प्रो अंजनी करमाली, प्रो निखहत परवीन, प्रो फ़हमीदा नाज़, प्रो रेवालाल पटेल, प्रो शबाना अंजुम सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।