■ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या ग्रामीणों को ना हो इसके लिए कृत संकल्पित हूँ : ममता देवी
गोला (रामगढ़)।जिला के गोला प्रखंड के रकुवा में विधायक श्रीमती ममता देवी ने 100 केवीए ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया l पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से ग्रामीणों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा था जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय विधायक ममता देवी को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद विधायक के प्रयास से तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को 100 केवीए के नए ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया।जिसका आज विधायक ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। ग्रामीणों को बिजली की समस्या से राहत मिली जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल दिखा साथ ही ग्रामीणों ने विधायक ममता देवी का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया l गांव पहुंचने पर विधायक ममता देवी जी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ट्रांसफार्मर उद्घाटन के पश्चात विधायक ममता देवी ने रकुवा पंचायत के विभिन्न टोला में जाकर ग्रामीणों से मिली। उनकी समस्याओं से अवगत हुई। मौके पर ग्रामीणों ने विधायक ममता देवी को अपने समस्याओं से अवगत कराया।जिसमें मुख्य रूप से रोड, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन ,सहित कई समस्याओं को विधायक के सामने रखा। जिस पर विधायक ममता देवी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की जो भी समस्याएं है। उसका जल्द ही समाधान किया जाएगा ।