रांची। झारखंड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के सैय्यद रियाज अहमद को मुख्यमंत्री हेमंम सोरेन ने निलंबित करने का आज निर्देश दिया है। फिलहाल वह खूंटी जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। एसडीएम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। बतातें चलें कि आईएएस सैय्यद रियाज अहमद को 5 जुलाई को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उनके खिलाफ खूंटी थाना में सेक्सुअल हरासमेंट का मामला दर्ज कराया गया था।जानकारी के मुताबिक पीड़िता हिमाचल प्रदेश की है। वह एकेडमिक टूर पर डीसी कार्यालय में प्रशिक्षण के लिए खूंटी आई थी। दो जुलाई की रात एसडीएम ने महिला को पार्टी के बहाने बुलाया। आरोप है कि वहां वह उक्त महिला के साथ अश्लील बातें और छेड़छाड़ की।