गोला(रामगढ़): जिले के गोला प्रखंड के गोला थाना परिसर में शुक्रवार को बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक गोला प्रखंड प्रमुख गीता देवी के अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान कई अधिकारी और थाना प्रभारी शामिल थे। 10 जुलाई को क्षेत्र में बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा जिसको लेकर शांती समिति की बैठक बुलाई गई। जिसपर प्रशासन नें बकरीद के त्यौहार को शांति पुर्वक व भाईचारगी के साथ मनानें की अपिल की गई। बैठक में त्यौहार पर शांति बनाए रखने हेतु विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई जिसपर बकरीद त्यौहार में कुर्बानी को लेकर प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी देने से मना किया
गया। साथ ही किसी तरह के अफवाह और सोशल मीडिया पर गलत मैसेज और गलत वीडियो शेयर करनें से मना किया गया। वहीं बैठक के दौरान अंचलाधिकारी उदय कुमार ने कहा यदि किसी भी प्रकार का असंवैधानिक मामला सामने आती है तो उसकी सूचना प्रशासन को तुरंत खबर करें विभाग के द्वारा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी साथ ही बीडीओ संतोष कुमार ने कहा की शीरनी का वितरण करने का जो मामला है उसे घर बुलाकर खिलाया जाय।वहीं थाना प्रभारी सिद्धांत ने कहा शोशल मीडिया,व्हाट्सएप ग्रुप, लिंकडिन, फेसबुक, टि्वटर इत्यादि पर प्रचार प्रसार नहीं करने की चेतावनी दी। इधर बैठक के दौरान इंस्पेक्टर ने
समुदाय के लोगों से कहा कि निधारित समय पर ही बकरीद की नमाज को अदा करें। इस दौरान प्रमुख गीता देवी ने कहा कि पूर्व की तरह लोग शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। मौके पर जीप सदस्य सरस्वती देवी, मुखिया नर्गिस मुशर्त, नीता देवी, रूपा देवी, अलका महतो, नुरूलाह अंसारी, जाकिर अख्तर, पियारेलाल महतो, सीताराम मुंडा, विशाल करमाली,पंचायत समिति सदस्य अमीरुन निशा, लईक अंसारी, रणधीर कुमार बसेरिया, कमाल शाहजादा, रामविनय महतो, नायक, सचिन कुमार, जनार्दन पाठक, जितेंद्र साहू, डोमन नायक,आलम अंसारी, अकबर अंसारी, मनोरंजन कुमार सहित कई समाजसेवी व पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे।