रामगढ़: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल इस्टर्न जोन कोलकाता द्वारा पारित आदेश तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय , भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा जारी गाइडलाइंस के आलोक में रामगढ़ जिलान्तर्गत सभी नदी बालूघाटों से मॉनसून सत्र 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू का उठाव पर पूर्णतः रोक है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत सिरका दमोदर नदी घाट पर जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान कुल 10 ट्रैक्टरों को अवैध रूप से बालू का उठाव करने का दोषी पाया गया जिसके उपरांत सभी वाहनों को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जांच अभियान के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, अंचल अधिकारी रामगढ़, माइनिंग इंस्पेक्टर रामगढ़, थाना प्रभारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।