रजरप्पा(रामगढ़)। बकरीद को लेकर गुरूवार को रजरप्पा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रजरप्पा थाना प्रभारी विद्याशंकर ने किया। इस दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बकरीद पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी विद्या शंकर ने कहा कि त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में किसी प्रकार की अशांति ना फैले, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। शांति समिति की बैठक में पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, प्रमुख प्रतिनिधि अभिषेक वर्मा, रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक दुर्गा शंकर मंडल, रामवृक्ष प्रसाद, श्याम भगत, सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, ललन कुमार, अनूप सिंह, चंद्रशेखर पटवा, हाजी बशीर अंसारी, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो, मुखिया कुलदीप सिंह, अरविंद कुमार सिंह, किरण कुमारी, सुनीता देवी, मो. फिरोज, रविंद्र कुमार महतो, शंभू कुमार, प्रदीप कुमार, शेर बहादुर शाह, उमाशंकर महतो, पूर्व मुखिया टुशील देवी, राजकुमारी देवी, अयोध्या प्रसाद वर्मा, मनोज कुमार, रविंद्र चौधरी, अब्दुल हकीम अंसारी, अनुराग भारद्वाज, देवा महतो, तारा प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।