ऊपरघाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना परिसर में गुरुवार को थाना प्रभारी सुमन कुमार की अध्यक्षता में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुआ। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ मनाने का अपील किया। साथ ही कहा कि असामाजिक तत्व के लोगों पर नकेल कसने के लिए सहयोग करे। मौके पर मुन्ना कुमार राणा, देवेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, मुखिया विजय कुमार रवि, जालेश्वरी देवी, पंसस काजल कुमारी,पुर्व मुखिया कमरूल अंसारी, रामदास नायक, पुर्व उपमुखिया भागीरथ महतो, बहादुर रविदास, मुखिया प्रतिनिधि गणेश तुरी, तुलसी प्रसाद, रामचंद्र कुमार अंजाना, फारुख अंसारी, मोहम्मद इमरान,कलामुद्दीन अंसारी, नजरुल अंसारी, मो युनुस अंसारी हैदर अली,अबुतलहा अंसारी, रंजीत शर्मा सहित कई थे।