गोला(रामगढ़)। जिला के गोला प्रखंड कार्यालय के सभागार में आज जेएसएलपीएस के द्वारा उद्यमिता विकास पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती ममता देवी मौजूद थी। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया । विधायक ममता देवी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला समूह की दीदीयो से कहा की वर्तमान समय में हमारी झारखंड कि गठबंधन सरकार जे एस एल पी एस के माध्यम से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काफी तेजी से कार्य कर रही है। साथ ही हर महिला समूह को बैंकों से जोड़कर उन्हें ऋण मुहैया कर रोजगार से जोड़कर आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है।आज महिला दीदीयो को जोहार योजना दीदी बाड़ी योजना सहित कई योजनाओं से जुड़ा गया है।साथ ही विधायक ममता देवी ने कहा हम हमेशा महिला दीदीयों को आगे बढाने में मेरा जहां भी सहयोग की आवश्यकता होगी। हम हमेशा आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगी। आपको जब हमारी आवश्यकता होगी। हमसे मिलकर अपनी समस्याओं से मुझे अवगत करा सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान विधायक ममता देवी ने समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं को देखकर विधायक ममता देवी काफी खुश दिखी और महिला दीदीयो की काफी सराहना की । मौके पर गोला वीडियो संतोष कुमार,प्रमुख गोला, गीता देवी 20 सूत्री अध्यक्ष गोला राम विनय महतो उप प्रमुख विजय ओझा 20 सूत्री सदस्य गौरी शंकर महतो मुखिया जीतलाल टूडू सीताराम मुंडा राजकुमार साहू प्यारे लाल महतो बोलती देवी सुनीता देवी प्रतिभा देवी अलका महतो डीपीएम गौरव जयसवाल कार्यालय प्रभारी मानिक पटेल संतोष सोनी जेएसएलपीएस से बीपीएम पुरुषोत्तम कुमार संध्या दीपक कुमार गीता देवी लखेश्वर महतो कमलेश महतो सीएलएफ की सभी अध्यक्ष एवं महिला समूह की सैकड़ों महिला दीदी उपस्थित थे।