बरकाकाना(रामगढ़): ओपी क्षेत्र के हेहल स्थित दानिश पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार को सड़क हादसे में नौवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गयी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन छात्र नौवींं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने पतरातू से मध्य विद्यालय बरकाकाना जा रहे थे। इसी दौरान रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर हेहल में दानिश पेट्रोल पंप के निकट बाइक असंतुलित हो कर गिर गई। बाइक सवार एक छात्र आयुष पंडित पिता कुलदीप पाठक सड़क पर गिरा और पीछे से आ रही हाइवा जेएच 24 जे 5113 की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य छात्र को हल्की चोटें आई है। जबकि घटना के बाद बाइक चला रहा छात्र उठा और बाइक लेकर भाग निकला। पुलिस ने मृत छात्र के शव और घायल छात्र को सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है। पुलिस हाइवा जब्त कर बरकाकाना ओपी ले आयी है। मामले की सूचना परिजनों को दे दी गई है।