भुरकुंडा(रामगढ़) । रामगढ़ -पतरातू फोरलेन पर रविवार की रात बलकुदरा के समीप एक अनियंत्रित बाईक JH 24 E 6302 डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार रात लगभग 9 बजे जेएसपीएल में काम करनेवाला राजस्थान निवासी प्रत्यूष भुरकुंडा से जेएसपीएल की ओर जा रहा था। इसी क्रम में तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।