हजारीबाग शादी से लौट रहें थे।
हजारीबाग। बडकागांव केरेडारी मुख्य पथ राजाबागी के पास सोमवार को दोपहर 1.30 बजे अमन बस (जे एच 02 टी 4074) मोटरसाइकिल को अपने चपेट में लिया जिसमेें दो कि मौत व दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक का पहचान केरेडारी प्रखंड के हेवई (बिलारी) के कुलेश्वर महतो (40 वर्षीय) के रुप हुई। वहीं इलाज के लिए बडकागांव स्वास्थ्य केंद्र से हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में अनुराधा कुमारी (13 वर्षीय पिता स्व मुकेश महतो सिंदवारी ) दम तोड़ दी।वहीं सुनिता देवी (38 वर्षीय) पति कुलेश्वर महतो व पुत्र सुधीर कुमार (17 वर्षीय) पिता कुलेश्वर महतो हेवई बिलारी के है। दुर्घटना घटना के बाद बडकागांव स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जिसके बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया।बताते चलें कि कुलेश्वर महतो अपने फैमिली के साथ अपने भगिनी की शादी मे हजारीबाग ओरिया बहरी गयें थें। शादी से वापस अपने घर हेवई (बिलारी) लौट रहें थें लौटने के क्रम में राजाबागी के पास तेजी से आ रही अमन बस मोटरसाइकिल को अपने चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही कुलेश्वर महतो का मौत हो गई।परिवार वालो रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिवार मुआवजा की मांग को लेकर कुछ देर के लिए बडकागांव स्वास्थ्य केंद्र मे पुलिस व ग्रामीणों में गहमागहमी बहस हो गई। लेकिन मौके पर प्रबुद्ध व पुलिस के प्रयास मामला शांत हुआ। तत्पश्चात लाश को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा जा सका। मौके पर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, एस आई अजित कु सिंह, विधानसभा सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, कांग्रेस नेता संजय तिवारी, केरेडारी प्रमुख सुनिता देवी, उपप्रमुख अमेरिका महतो,हेवई मुखिया प्रतिनिधि अमित दुबे, पंसस साजन कु पासवान, आजसू नेता संदीप कुशवाहा, इत्यादि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।पिछले कई वर्षों से बड़कागांव केरेडारी मार्ग स्थित स्थिति राजा बागी स्थित सड़क मार्ग दुर्घटना का जॉन बन गया है आए दिन बराबर वाहनों की दुर्घटना होती रही है जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है पिछले 5 वर्षों में लगभग दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है। सड़क दुर्घटना को देखते हुए प्रशासन को जगह जगह पर ब्रेकर देने की आवश्यकता है ताकि बार-बार हो रही सड़क दुर्घटना से ग्रामीणों को निजात मिल सके वही बड़कागांव प्रखंड में भारी संख्या में बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही है इसके अलावा कई वाहन डीजल की जगह किरासन तेल से चल रहे हैं ।प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि कार्रवाई हो सके।
सड़क की चौड़ाई हो गई कम राहगीरों को काफी हो रही है दिक्कत
बड़कागांव मुख्य सड़क की चौड़ाई पहले से ऐसे भी कम थी जिससे आए दिन सड़क जाम होती रहती थी वहीं फिलहाल दोनों ओर से बड़ी नाली का निर्माण होने के कारण सड़क की चौड़ाई और कम पड़ गई है जिससे अक्सर जाम लग जाती है और यहां तक की जाम में केरेडारी एवं बड़कागांव रेफर किए गए हजारीबाग इलाज रथ हेतु एंबुलेंस भी फंस जाती है। जिससे मरीजों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नाली निर्माण होने से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है जिससे हमेशा सड़क जाम होती रहती है।
ट्रैफिक पुलिस की नहीं है व्यवस्था
बड़कागांव थाना क्षेत्र बड़ा होने के कारण आम जनता को ध्यान में रखते हुए जनता की सुविधा के लिए उरीरीमारी एवं डाड़ीकला ओपी का निर्माण किया गया है। साथ ही कई पुलिस पिकेट बनाए गए हैं परंतु बड़कागांव में कई कंपनियों के आने से बाहर से भी कई नौकरीपेशा लोग आए आ गए हैं और लगातार गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।