भुरकुंडा (रामगढ़) : भुरकुंडा बाजार स्थित रांची बस स्टैंड के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार मेन रोड पर अनियंत्रित बाइक सवार ने एक बस एजेंट को टक्कर मार दिया। इस दौरान बाइक जेएच 24 जी 4200 भी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बाईक सवार और बस एजेंट दोनों घायल हो गये। घायलों को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार रामदेव महतो, पिता नागो महतो गिद्दी निवासी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बस एजेंट सुरेश पासवान का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है।