■गृहस्थ एवं शिक्षित महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत थी बिनीता सिन्हा : सचिव
गोला(रामगढ़):माँ छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज गोला के सचिव सह् ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के प्रदेश उपाध्यक्ष( शिक्षा प्रकोष्ठ ) सुजीत सिन्हा की धर्मपत्नी सह् माँ छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज की पूर्व व्याख्याता बिनीता सिन्हा की दुसरी पुण्यतिथि आज मनाई गई । सर्वप्रथम कॉलेज के सचिव ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । उन्होंने बताया कि वो इतनी मृदुभाषी एवं मिलनसार थी कि न सिर्फ घर पर अपितु महाविद्यालय में भी छात्र/छत्राओं से कड़े शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया करती थी । वो स्नेह के साथ अपने सहकर्मी व्याख्याताओं और छात्र/छात्राओं से मिलती थी , इसलिए वो सवों के लिए प्रेरणास्रोत थी । उनके पुत्र सौरभ सिन्हा एवं पुत्री स्नेहा सिन्हा ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए । प्राचार्य भोला कुमार महथा एवं व्याख्याता आशीष कुमार मिश्रा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए । मौके पर अशोक कुमार, मनोज झा, संजीव सिन्हा, महरू रजवार मौजूद थे ।