■एनपीए खाताधारकों से ऋण वसूली के लिए बैंक मित्रों को दिया दिशा निर्देश
गोला(रामगढ़):गोला प्रखंड क्षेत्र के मगनपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा परिसर में गुरुवार को शाखा प्रबंधक मनोज कुमार के द्वारा बैंक मित्रों के साथ एक बैठक की गई।बैठक में सम्बंधित क्षेत्र के सभी बैंक मित्र उपस्थित हुए।इस दौरान शाखा प्रबंधक ने बातचीत के दौरान बैंक मित्रों को एनपीए खाताधारकों के साथ ओटीएस ऋण का निष्पादन करने का दिशा निर्देश देते हुए एनपीए खाताधारकों से सम्पर्क कर समझौता के आधार पर ऋण वसूली का कार्य ससमय करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान बेंक मित्रों ने समय पर खाता न खुलने के सम्बंध में जानकारी लिया जिसमें उन्होंने कहा कि लोगों खाता खुलने में अब किसी तरह की दिक्कत नहीं है।मौके पर बैंक अधिकारी संतोष कुमार, लक्ष्मी कालूंडिया,बैंक बीसी ब्रह्मदेव महतो,अंदु महतो,इंद्रनाथ महतो,मुकुंद कुमार महतो,मो० मोबीन अंसारी, सरस्वती देवी, अशफाक अहमद,रकीब अंसारी, मो० इजहारुल आदि उपस्थित थे।