रामगढ़। 30 जुन को स्थानीय सुभाष चौक में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता के द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उदयपुर में दिनदहाड़े हिन्दू युवक कन्हैया लाल की दुकान में घुस कर नृशंस हत्या की गई है । उदयपुर में हत्या के बाद स्लामिक जेहादी हत्यारों ने धमकी भरा विडीओ जारी करना देश की संप्रभुता को चुनौती है, जिसे भारत की जनता ,विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल कभी बर्दाश्त नहीं करेंगें।
और अशोक गहलोत को विश्व हिंदू परिषद एंव बजरंग दल यह मांग करता हैं की अशोक गहलोत इस्तीफा दें एवं जिहादियों को जल्द से जल्द फांसी दे और नहीं तो विश्व हिंदू परिषद पूरे भारतवर्ष में उग्र आंदोलन करेगी।
इस कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल के मिनल केंद्र प्रमुख महेंदर ठाकुर, पुर्व जिला गोरक्षा प्रमुख छोटू वर्मा,नगर संयोजक मनोज सिंह,राजेश ठाकुर गौतम कुमार महतो, अयोध्या वर्मा, विक्की बाबा,दिलिप यादव, राजा कुमार,अनिल कुमार भुनेश्वर कुमार,दिवाकर,अमित,राहल, अशीष,सोनू ,मोनू अग्रवाल,मंचन्द बेदीया, फंटूश, सरोज कुमार आदि शामिल थे।