place Current Pin : 822114
Loading...


सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर कथारा ओपी थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न।

location_on कथारा न्यूज़ access_time 30-Jun-22, 09:16 PM

👁 214 | toll 87



Anonymous
Public

कथारा। कथारा क्षेत्र में संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं सभी त्योहार शांतिपुर्वक मनाये जाने को लेकर बोकारो एसपी चंदन झा के निर्देश पर जिले के सभी पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। इसी क्रम में कथारा ओपी थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने की। बैठक में झिरकी पंचायत के मुखिया सहित बांध पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे। कथारा ओपी में आयोजित शांति समिति की बैठक के मौके पर थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में सभी को सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज जो भी मोबाइल द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से संप्रदायिक भावना भड़काने की अफवाह फैलाई जा रही है उस पर ध्यान नहीं देना है। इस तरह की बातों से सभी को बचना है। उम्मीद है कि इस तरह की अफवाहों पर अंकुश लगाने में आप सभी पुलिस प्रशासन की मदद करेंगे। वहीं इस मौके पर झिड़की पंचायत के मुखिया मोहम्मद मिकाइल अंसारी, कथारा पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद मुस्ताक, पंचायत समिति सदस्य चंद्रदेव यादव, मोहम्मद कलीम अंसारी, मोहम्मद यूनुस, वार्ड सदस्य राजेश कुमार पांडेय, शराफत हुसैन, हेमंत चौहान, मोहम्मद कयामुद्दीन, सत्येंद्र कुमार दास, रहमान, थाना के सहायक अवर निरीक्षक मारूफ खान, एसएन पंडित, किशोर महतो, हरिकेश पटेल, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play