कथारा -कथारा मे रविवार को भटोंगरिया बस्ती पहुँच कर वहां पढ़ रहे बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण कर बच्चों के मनोबल को बढाने का काम किया कई वर्षों से समाजसेवा के लिए कार्यरत हैं अन्य कई सामाजिक कार्यों के अलावा मुख्य रूप से करीब पिछले 2 वर्ष से 200 से अधिक गरीब बच्चों को निशुल्क बेहतर और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रही है शिक्षा की यह पहल तीन विभिन्न स्थानों पर शुरू की गई है जिसमें बच्चों ने चित्रकला ,नृत्य, और गायन प्रतियोगिता में भाग लेंगे बच्चों को उन्होंने और अच्छे से पढ़ाई करके जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी अच्छी शिक्षा के लिए के लिए हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही समाजसेवी सुनीता सिंह के साथ और भी सदस्यों ने गांव घूम कर बच्चे को पढ़ाने के लिए अभिभावकों को समझाया इस मौके पर सुधा सिंह, सविता देवी, के ललित राव, रुबी देवी, अनिता कुमारी आदि मौजूद थी