●झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम लगातार घूसखोरोंं पर कर रही कार्रवाई
रांची। झारखंड में पिछले कुछ समय से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए झारखंड एसीबी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। राज्य के कई जिलों में एसीबी की कार्रवाई से सरकारी महकमा के अधिकारियों और कर्मचारियों में अब खलबली मचने लगी है। एंटी करप्शन ब्यूरो पलामू की टीम ने बुधवार को चतरा जिले में तैनात जेई निजामुद्दीन अंसारी को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।जेई कुआं निर्माण के एवज में घूस की मांग कर रहा था। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी। मामले को लेकर पलामू एसीबी की टीम ने जांच की। जांच में जेई पर लगाए गए आरोप सही पाए गए।जिसके बाद एसीबी की टीम ने योजना बना कर जेई को घूस लेते गिरफ्तार किया।इससे पहले भी एसीबी की टीम ने मनरेगा में तैनात सिमडेगा जिले के बानो चौक से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते मनरेगा जेई (जूनियर इंजीनियर) मनोज कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। देव प्रसाद साहू से मनरेगा जेई मनोज कुमार के द्वारा कुआं का प्राकलन बनाने के नाम पर घूस की मांग की गयी थी।काफी मिन्नत करने के बाद भी बिना पैसे दिए कुआं का प्राक्कलन नहीं बनाया जा रहा था। इसके बाद एसीबी ने ये कार्रवाई कर उसे दबोच लिया।