स्वांग। धनबाद मुख्यालय- 01 जीआरपी के डीएसपी संजीव कुमार बेसरा ने बुधवार को धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गोमो-बरकाकाना रेलखंड के गोमिया रेलवे स्टेशन स्थित गोमिया जीआरपी थाना पहुंचे और थाना भवन का जायजा लिया। डीएसपी बेसरा ने इस दौरान पुलिस कार्यालय, बैरक और आवास सहित यूडी रजिस्टर, केस फ़ाइल व अन्य कागजती संधारणों का निरीक्षण किया। वहीं जीआरपी थाना पुलिस को कार्य निर्वाह के दौरान आ रही विभिन्न परेशानियों से भी रूबरू हुए। निरीक्षण के दौरान डीएसपी को बैरक में कई कमियां भी मिली। उन्होंने थाना प्रभारी महेश्वर महतो से रेल धनबाद को पत्राचार करने की बात कही। उन्होंने अपने स्तर से भी बैरक निर्माण की दिशा में सार्थक पहल की बात भी कही। डीएसपी ने इस दौरान कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन धनबाद रेल मंडल के सभी जीआरपी थानों का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है। इसी बाबत गोमिया रेल जीआरपी थाना का रिकॉर्ड संधारण का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने इस दौरान जीआरपी कर्मचारियों को कार्य निर्वाह करते समय बरती जाने वाली सुरक्षा को भी ध्यान रखने की बात कही। मौके पर एएसआई शिवाजी सिंह, टेकलाल प्रसाद मेहता, रणबीर कुमार, संजय कुमार,हवलदार सत्यनारायण राय, भरत राम, आरक्षी मुनिलाल हांसदा, सन्नी राम हेम्ब्रम मौजूद थे।