गोला (रामगढ़)। रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र के बेटुलखुर्द गांव में बिजली के करंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बेतूलखुर्द निवासी कुर्बान अंसारी पिता दिलावर हुसैन की बुधवार को अहले सुबह खेत गया था वहां खेत में पानी पटाने के क्रम में उसे बिजली की करंट लग गई जिससे कि उसकी मौत हो गई है। बताया गया कि जब उसे चिकित्सक के पास लाया गया तब तक उसकी मौत हो गई थी।