हजारीबाग। शहर के बीच में स्थित झील से बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। झील से बुधवार की सुबह एक छात्र का शव बरामद किया गया है। युवक की पहचान कोर्रा थाना क्षेत्र के बाबू गांव निवासी 21 वर्षीय अभिषेक कुमार,पिता राजीव कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद हुआ है। बताया गया कि दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह रायपुर में पढ़ाई कर रहा था। 3 दिन पहले वह रायपुर से घर आया था। युवक के परिजनों ने तीन दिन पहले कोरा थाने में अभिषेक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
सुबह डीआईजी और कमिश्नर आवास के सामने झील में लोगों ने शव को देखा। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को झील से बाहर निकाला गया। पहले आशंका जताई जा रही थी कि कटकमसांडी से गायब ग्रामीण चिकित्सा का शव हो सकता है। चिकित्सक के परिजनों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था। इसके बाद फिर कोरा थाने को सूचना दी गई। इसके बाद शव की शिनाख्त हो सकी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।