●उदयपुर में घटित घटना की एक स्वर में की गई निंदा
●भारत मे हिन्दूओ को एकजुटता होने की आवश्यकता हैःराजेश ठाकुर
रामगढ़। आज 29 जून को विश्व हिन्दू परिषद बजंरग दल रामगढ नगर की बैठक श्री संकटमोचन मंदिर थाना चौक परिषर मे सम्पन्न हुआ । बैठक की अध्यक्षता बजंरग दल के नगर संयोजक मनोज सिंह ने किया ओर संचालन आलोक शर्मा ने किया।बैठक मे मुख्य मुख्य अतिथि बजंरग दल के जिला मिलन केन्द्र प्रमुख महेन्द्र कुमार और पूर्व रामगढ बजंरग दल के नगर संयोजक राजेश ठाकुर उपस्थित थे ।
राजेश ठाकुर ने कहा की आज भारत मे हिन्दूओ को एकजुटता होने की आवश्यकता है। विश्व हिन्दू परिषद बजंरग दल सशक्त हिन्दू संगठन है । राजेश ठाकुर ने राजस्थान के उदयपुर मे घटित घटना की घोर नींद किया ।दिनदहाड़े हिन्दू युवक कन्हैयालाल की दुकान मे घुस कर नृशंस हत्या की गई है। उदयपुर मे हत्या के बाद इस्लामिक जेहादी हत्यारे ने धमकी भरा विडियो जारी करना देश की संप्रभुता को चुनौती है । इस जघन्य घटना व बर्बर इस्लामिक जिहाद व आंतकवाद के विरूद्ध विरोध हो रहा है । राजस्थान सरकार को कङी से कङी सजा फांसी दैना चाहिए। इस बैठक मे टिकू जायसवाल, मनिष कुमार, नीरज कुमार वर्मा,शुभम जायसवाल,विक्रम गुप्ता, रवि शर्मा,रौशन पासवान,सूरज वर्मा,अजित सोन,अर्यन शर्मा, राहुल अग्रवाल, दिलीप नायक,अमित ठाकुर, शेखर रजक आदि बैठक मे उपस्थित थे।