●हिंदुस्तान के बहुसंख्यक समुदाय को हथियार दिखाकर,प्रधानमंत्री मोदी को काट देने की धमकी एक चुनौती: अनामिका
रामगढ़। कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में कन्हैयालाल की हत्या निर्मम तरीके से गला रेत कर कर दी गई साथ हीं अल्पसंख्यक समुदाय के दोनो हत्यारों ने इसका लाइव विडियो जारी कर हिंदुस्तान के बहुसंख्यक समुदाय को आक्रोशित किया है।साथ ही देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को हथियार दिखाकर उन्हे काट देने की धमकी देना देश के करोड़ों नागरिकों को चुनौती के समान है। ये बातें बुधवार संध्या बिजुलिया स्थित जलाराम मंदिर में हुए एक बैठक में हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजिका अनामिका श्रीवास्तव ने कही।बैठक की अध्यक्षता कर रहे दीपक मिश्रा ने सबसे पहले उपस्थित युवाओं के साथ कन्हैयालाल के याद में दो मिनट का मौन रखा तत्पश्चात कहा की एक आठ वर्षीय बच्चे के द्वारा नुपुर शर्मा के समर्थन का एक स्टेटस मात्र लगा लेने के विरोध में उसके पिता की हत्या क्रूरता से किए जाने का जितना दोषी वो दोनो आतंकी है।उससे कहीं ज्यादा राजस्थान की पुलिस प्रशासन भी दोषी है क्योंकि मृतक द्वारा स्थानीय थाने में जान से मारे जाने की धमकी भी दी गई थी ।इसके बावजूद भी पुलिस ने उसे सुरक्षा देने के बजाए उसपर ही उल्टा केस दर्ज कर दूसरे पक्ष को बढ़ावा दिया और नतीजा सामने है। आज राजस्थान सरकार को जरूरत है जातिगत राजनीति से उठकर एक फास्ट्रेक कोर्ट में इस मामले का निष्पादन कराए।
इस बैठक में मुख्य रूप से दिपक मिश्रा, अनामिका श्रीवास्तव, नीरज गोयल, दिलीप कुमार, विकी बाबा, अंकित कुमार,रिक्की सिंह, जितेन्द्र मुंडा, शुभम मिश्रा, अजय करमाली,महेंद्र दुबे,रीता देवी, अनीता देवी, विकास, रोहन लोहार, सोनू सिंह, धीरज कुमार, रमेश महतो, विजय कुमार, विनोद कुशवाहा, सुधांशु सिंह, सरोज कुमार,संतोष सिंह ,अयोध्या वर्मा, आनंद विश्वकर्मा, कांतेश्वर मिश्रा, सत्य यादव आदि मौजूद थे।