रामगढ़: उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार पूरे रामगढ़ जिले में बंटवारा नामा एवं उत्तराधिकारी दाखिल-खारिज संबंधित कार्यों को अभियान चलाकर किया जाना है। उक्त शिविर में संबंधित प्रखंड के आमजन उपस्थित होकर अपने जमीन के बंटवारा नामा एवं उत्तराधिकारी दाख़िल-खारिज संबंधी कार्यों का निष्पादन करा सकते हैं।
उक्त के आलोक में शिविर आयोजन संबंधित सूचना निन्वत है:-
दिनांक 29/06/2022
●मांडू प्रखंड- तहसील कचहरी मांडू हल्का संख्या 4
●पतरातू प्रखंड- तहसील कचहरी तालाटाँड़ हल्का संख्या 3
●गोला प्रखंड- तहसील कचहरी कमता हल्का संख्या 4