●धर्म प्रेमी रामनगर निवासी सुनील सिन्हा ने किया 24 डिसमिल भूमि दान
●30 जून को रखी जायेगी मंदिर निर्माण की आधारशिला
●मंदिर निर्माण को लेकर महाराष्ट्र के श्याम ब्रज बिलास दास का हो चुका है आगमन
हजारीबाग। शहर से सटे कदमा में 30 जून को राधा कृष्ण मंदिर निर्माण के लिए विधिवत आधारशिला रखी जायेगी। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। धर्म प्रेमी सुनील सिन्हा ने मंदिर निर्माण के लिए 24 डिसमिल जमीन दान की है।जबसे मंदिर निर्माण के लिए बातचीत होने लगी तबसे कृष्ण भक्तो का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। लोगो को इस मौके पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित भी किया गया है।
यह मंदिर शहर और आसपास के धर्मप्रेमियों के लिए इचाक के पुनाई मंदिर की तरह आकर्षक का केंद्र साबित होगा।लोगो की मुरादे पूरी होगी। दर्शन मात्र से जीवन में खुशियो का आगमन होगा। मंदिर निर्माण स्थल के समीप पेड़ पौधे व स्वछ जल प्रवाह से तनमन आनंदित हो उठेगा।
मंदिर निर्माण को लेकर महाराष्ट्र के श्याम ब्रज बिलास दास का आगमन हो चुका है।वो विधि विधान से मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे।मंदिर निर्माण भक्ति वेदान्त बिद्या भवन ट्रष्ट द्वारा सम्पन्न होगा।इस मौके पर महाराष्ट्र से आये सकीर्तन मंडली द्वारा हरे कृष्णा हरे रामा की गूंज से गुंजायमान होगा। 30 जून को शहर व आसपास का क्षेत्र भक्ति के सरोवर में डुबकी लगाने के लिए विवश होगा।