रामगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की और से कायथा के छोटानागपुर उच्च विद्यालय में दो दिवसीय बाल शिविर का समापन रविवार को किया गया। इस बाल शिविर में पूरे रामगढ़ नगर से लगभग 96 बच्चे शामिल हुए। यह बाल शिविर का आयोजन हर वर्ष रामगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर लगाया जाता है लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोरोना वायरस की वजह से बाल शिविर का आयोजन नहीं किया जा रहा था। इस शिविर के दौरान बच्चों को कई प्रकार के शारीरिक व्यायाम खेल और अनुशासन के विषय में विस्तार से बताया गया। समापन के दिन भारत माता की आरती कराई गई जिसमें सभी बच्चों के परिजन भी शामिल हुए। कार्यक्रम समापन के दौरान अतिथि के तौर पर मौजूद वरिष्ठ स्वयंसेवक चंद्र बहादुर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर का आयोजन बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए किया जाता है। इसके साथ ही भारत माता की आरती का आयोजन के पीछे तात्पर्य है कि बच्चों में राष्ट्र के प्रति वही भाव जागृत हो जो हिंदू समाज में देवताओं के प्रति होता है। इस कार्यक्रम के अंत में कई बच्चों ने अपना अनुभव कथन किया। कुछ बच्चों ने संघ प्रार्थना याद करके सुनाया तो किसी ने इन 2 दिनों के अनुभव में कहा कि उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले यशराज ने कहा कि उन्हें एक भैया ने इस शिविर के बारे में बताया था। उनके पिताजी ने उन्हें आने के लिए स्वीकृति प्रदान की। उसे पता है कि यहां पर आने के बाद उसे संघ प्रार्थना और भारत माता की पूजन विधि पता चली। कई बच्चों के साथ खेल खेल में बहुत सारी चीजें सीखने को मिली। बताया कि यहां पर कई जगहों से बच्चे आए हुए थे और कई बच्चों से उनकी दोस्ती भी हुई।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसमें मुख्य रूप से विभाग कैथा के मुखिया देवधारी महतो, शिविर के मुख्य शिक्षक अमित कुमार वर्ग कार्यवाह शशि भूषण कुमार ,विभाग सह प्रचारक मंटू कुमार, रामगढ़ नगर खंड विस्तारक नितेश कुमार, जिला सह कार्यवाह सुमित कुमार, वरिष्ठ स्वयंसेवक ज्ञान ब्रह्म पाठक, विभाग कार्यवाह संजीत कुमार , संजीव कुमार सहित कई स्वयं सेवक मौजूद रहे।