■ सीएनडी विभाग के विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी।
हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविधालय के पीजी सीएनडी विभाग के द्वारा रविवार को इचाक में पोषण सर्वे किया गया। जिसमें ग्रामीणों से उनके खान पान और स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली गई।
इसके बाद सीएनडी के विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से मिलकर किशोरावस्था एवं किशोरावस्था में साफ सफाई, गर्भावस्था, दुग्धपान कराने वाली महिलाएं, एनीमिया, मोटापा,कुपोषण, कोविड और मंकीपॉक्स इन सब विषयों पर पोस्टर के माध्यम से चर्चा किया एवं उपर्युक्त विषयों पर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी। आरती कुमारी ने दुग्धपान कराने वाली महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि माँ का पहला पिला गाढ़ा दूध बच्चों में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और माँ का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम हैं यह बच्चों के शारिरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होता हैं और स्तनपान बच्चों के साथ साथ माँ के लिए भी अच्छा होता हैं यह ब्रेस्ट कैंसर जैसे खतरनाक बीमारियों से बचाता हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा स्तनपान कराये। कार्यक्रम को सफल बनाने में जया सिन्हा, कुमारी अणिमा एवं बेबी हिना ने अहम भूमिका निभाई।