■ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से जंगली हाथियों से सुरक्षा प्रदान करवाने की तथा हुए क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
गोला(रामगढ़) । गोला प्रखंड वन क्षेत्र में हो रहे हाथियों के विचरण एवं उपस्थिति से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम मुरुडीह एवं बीसा के जंगलो में ग्रामीणों ने हाथियों को विचरण करते हुए देखा। इसे देखकर ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व पंचायत के नावाजारा गांव में ग्रामीणों के मकान को जंगली हाथियों ने ध्वस्त कर दिया था तथा रखे हुए अनाज को खा गए। इसी कड़ी में बुधवार को पूरबडीह, बरवाटांड़ के दो किसानों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था तथा दर्जनों किसानों के खेतों में लगे विभिन्न प्रकार के फसलों को रौंदकर नष्ट कर दिया। इसके पूर्व भी जंगली हाथियों द्वारा गोला वन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अपने तांडव लीला किया जा चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से जंगली हाथियों से सुरक्षा प्रदान करवाने की तथा हुए क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाने की मांग की है।