स्वांग। बजरंग दल के जिला संयोजक अभिमन्यु पासवान के नेतृत्व एवं जनसहयोग से एक युवती का शादी धूमधाम से कराया गया । वहीं इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद सह बजरंग दल के जिला संयोजक अभिमन्यु पासवान ने कहा कि हमलोग शुरू से ही इस तरह के कई शादी करवाए हैं। इससे लड़की के अभिभावक को अपने स्तर से भी सहयोग करते हैं। इस सुंदर कार्य को करने के लिए हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहता है। वहीं इस मौके पर मुख्य रूप से चंदन चौहान,रोहन पाण्डे,मंटु पासवान, रघु सिंह,बाबू रजवार , प्रकाश गुप्ता,विश्वजीत,विनोद सिंह, जगतार सिंह,जितेंद्र रजक,अनमोल साव,विक्की सिंह,शुभम,पंकज सिंह,सूरज ठाकुर,सत्यम , आनन्द साव,सुमित सिंह,अरविंद साव,प्रेम मिश्रा,अंकित पासवान, पप्पू यादव संतोष रजक,विवेक रजक आदि लोग उपस्थित थे।