■रामगढ़ के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य : ममता देवी
रामगढ़। विधानसभा क्षेत्र के चितरपुर प्रखंड में विधायक ममता देवी जी ने अपने विधायक निधि से कई योजनाओं का शिलान्यास किया। चितरपुर उतरी पंचायत के काली चौक चितरपुर में पी सी सी पथ एवं नाली तथा बोरोबिंग पंचायत के बोरोबिंग में पीसीसी पथ का शिलान्यास एवं भुचून्गडीह पंचायत के भुचून्गडीह में पीसीसी पथ शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है साथ ही विधायक ने कहा आज पूरे रामगढ़ विधानसभा में कोविड-19 के बाद विकास योजनाओं को तेजी से किया जा रहा है । हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है चाहे वह छात्र हो मजदूर हो युवा हो किसान हो या महिला सभी के प्रति ध्यान रखते हुए काफी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम मे पहुंचने पर विधायक ममता देवी जी का ग्रामीणों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण महतो कांग्रेस नेता शेखर पटवा बबलू प्रदीप पटेल नन्दकिशोर भगत मनमोहन चौधरी प्रमेश पटवा लुमनाथ महतो पवन केवट उतम पटवा टिकेन्दर कुमार अभिमन्यु रविदास विकास पटवा तकवीर अंसारी परमेश्वर केवट बैजनाथ राम महेश मांझी एनामुल अंसारी इमरान अंसारी युगेश महतो जगन्नाथ महतो मीना कुमारी जरीना खातुन गौरीशंकर महतो मालती देवी अंजली देवी मालती देवी जितु करमाली सुलेमान अंसारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।