कथारा संवाददाता पवन कुमार सिंह का रिपोर्ट-
नवनियुकत महाप्रबंधक को पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर किया स्वागत।
कथार। सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ यूनियन का प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में क्षेत्र के नवनियुक्त महाप्रबंधक हर्षद दातार से मुलाकात किया। सबसे पहले क्षेत्रीय समिति की ओर से पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। वहीं प्रतिनिधिमंडल को महाप्रबंधक ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र का उत्पादन और श्रमिकों का वेलफेयर मेरी प्राथमिकता है । आप लोगों के सहयोग से ही कथारा क्षेत्र को दोबारा पटरी पर लाने का प्रयास करूंगा ,साथ ही साथ क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल के द्वारा जो दो विंदुओ को उठाए हैं उस विषय वस्तु पर गंभीरता से पालन करने की बातें कहीं। इस मौके पर यूनियन की ओर से सीसीएल के संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो ,विजयानंद प्रसाद, पी डी बर्मन देव नारायण यादव, राजू रविदास, सुरेंद्र कुमार ,राजीव पांडे, राजू स्वामी, आर पी यादव ,मदन प्रजापति ,चंद्रशेखर चौहान, मोहम्मद फिरोज आलम ,गणेश राम ,परशुराम , सचिन प्रसाद ,प्रदीप मोदक, विकास सिंह वही अधिकारी की ओर से गुरु प्रसाद मंडल , ,जितेंद्र टंडन ,भोला महतो ,एमएनसिंह, कृष्णा प्रजापति, रंजीत कुमार, क्षेत्रीय माइनिंग प्रबंधक एवं क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।