गोड्डा। गोड्डा से भागलपुर जाने वाली रोड पर स्थित बद्री फ्यूल नामक HP पेट्रोल पंप में बुधवार को आग लग गई। पंप कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे और थोड़ी देर में पंप परिसर में आग जलने लगी।
इस दौरान पेट्रोल लेने गए दो लोगों की बाइक भी जल कर राख हो गई। घटना की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। नगर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। अग्निशमन दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने पर पेट्रोल पंप पर लगा एक मीटर पूरी तरह जल गया है। घटना से लाखों के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
साभारः झारखंड संदेश