गोला(रामगढ़): गोला प्रखंड के पुरबडीह पंचायत सचिवालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया व उपमुखिया फुल कुमारी देवी सहित कुल 12 नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । पुरबडीह पंचायत की उप मुखिया पद के लिए चुनाव की प्रकिया शुरू की एक । जिसमे फूल कुमारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी राहुल कुमार को 2 वोट से हरा कर उपमुखिया निर्वाचित हुई । बीडीओ संतोष कुमार ने प्रमाण पत्र व बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पंचायत और क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करूँगी। इधर जीत की खुशी में पंचायत भवन से पूरे गांव में विजय जुलूस निकाला गया।।इस कार्यक्रम में पंचायत के कामेश्वर महतो पंचायत समिति सदस्य, राजेंद्र राम केदार राम संजय राम राम जय राम संजीत महतो देवकी प्रसाद अनिरुद्ध प्रजापति रविंद्र कुमार दास कमलेश राम उमेश उमेश राम संजीत महतो सोहन महतो परमेश्वर मुंडा राजेश महतो शंकर राम हरिराम घनश्याम महतो आदर्श कुमार देवनंदन दास सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।