रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से कल 21 जून को मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया जाएगा। जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने सोमवार को बताया कि मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो इस रिजल्ट को जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर ढाई बजे के करीब रिजल्ट जारी होगा। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है।बच्चे अपना रिजल्ट जैक के ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।