रिपोर्ट बाई (अमित कुमार)
।।ककोढा मे किसान पाठशाला का हुआ आयोजन,बेहतर किसानी की दी गई जानकारी।।
तारडीह संस सोमवार को ककोढा में कृषक घनश्याम सिंह के आवास पर कृषि विभाग एवं आत्मा के सौजन्य से किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।पाठशाला में किसानों को गेहू के जीरो टिलेजखेती, मशरूम उत्पादन, कृषि यंत्रीकरण के साथ कम लागत में बेहतर पैदावार प्राप्त करने के गुर बताये गए।इस दौरान किसानों को आत्मा के डॉ महावीर प्रसाद ने आत्मा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते उसका लाभ उठाने की अपील की गई । मौके पर नोडल पदाधिकारी चंदन कुमार किसान कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार किसान सलाहकार शैलेंद्र सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार, रामसखा दास ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।