गोला (रामगढ़)। रामगढ़ जिला में पंचायत चुनाव के तहत प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव चल रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत हुए चुनाव के उपरांत शनिवार को गोला प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव किया गया । रामगढ़ अनुमंडल अधिकारी मो. जावेद हुसैन की उपस्थिति में गीता देवी को प्रमुख तथा विजय ओझा को उपप्रमुख के बतौर निर्विरोध चुना गया ।
इस चुनावी प्रक्रिया में गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार उपस्थित थे । प्रमुख और उपप्रमुख के निर्विरोध चयन पर पार्षद सरस्वती देवी, नुरुल्लाह अंसारी, कुलदीप साव, गोविंद मुंडा, अनुप ओझा, दीनू गोस्वामी, नित्यानंद महतो , प्रभाष प्रकाश सिंह, महेश महतो ने बधाई दी है।