रिपोर्ट बाई (अमित कुमार)
।।पूर्व मंत्री ने परिजनों से मिलकर व्यक्त किया संवेदना,कहा स्व परमेश्वर बाबू पार्टी के मजबूत स्तंभ।।
तारडीह दरभंगा। सोमवार को पूर्व मंत्री संजय झा ने लगमा पंचायत के मुखिया राम नरेश चौधरी की माता के निधन एवं जदयू के प्रथम मनीगाछी प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर सिंह के निधन के उपरांत उनके परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया।इस दौरान उन्होंने लगमा में मुखिया राम नरेश चौधरी की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर कुछ दिनों से बीमार चल रहे मुखिया रामनरेश चौधरी का हाल जाना।मौके पर उन्होंन कहा स्व परमेश्वर सिंह पार्टी के मजबूत आधार थे।उनका निधन पार्टी और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई संभव नही है।इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह,संजय चौधरी, अरूण झा,राजकुमार झा के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।
फोटो