गोला(रामगढ़)।जिला के गोला वन क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का उत्पात शुरू हो गया है। मंगलवार की सुबह को हाथियों के झुंड ने साड़म गांव में जमकर उत्पात मचाया। किसानों के फसलों को बुरी तरह से रौंद कर बर्बाद कर दिया। वही कुज्जु कलां गांव निवासी साड़म निवासी उमेश कुमार मुंडा 24 वर्ष को हाथियों ने पटक- पटक कर घायल कर दिया। बताया गया कि वह खेत से कम कर घर लौट रहा था। इसी दौरान हाथियों ने उसपर हमला कर दिया। किसी प्रकार जान बचाकर भागने में वह सफल हुआ। ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि पिछले एक सप्ताह से 25 हाथियों का झुंड आस पास के जंगलों में डेरा डाले हुए है। लेकिन वन विभाग के कर्मी हाथियों को भगाने में असफल साबित हो रहे है।