रिपोर्ट द्वारा (अमित कुमार )
।।मछैता में राजा सल्हेश मंदिर निर्माण कार्य शुरू,पंचायत की मुखिया को ग्रामीणो ने किया सम्मानित।।
तारडीह दरभंगा। मछैता गांव मे राजा सल्हेश मंदिर का छत ढलाई का कार्य सोमवार को शुरू किया गया।आपसी जनसहयोग से बन रहे मंदिर से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने स्वेच्छा से अर्थ एवं श्रमदान कर रहे हैं।इस दौरान मौके पर पहुंची मुखिया मोती देवी का मंदिर निर्माण कार्य में उनकी सार्थक पहल पर लोगों ने उनका स्वागत सम्मान किया। ढलाई पूर्व राजा सलेश की पूजा अर्चना की गई।वीरेंद्र पासवान, ललित पासवान, बिरजू पासवान, शिव शंकर पासवान ने कहा मंदिर निर्माण की पुरानी मांग आज पूरी हो रही है।जन सहयोग से मंदिर निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण में समस्त ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। ठंड के बावजूद ग्रामीणों खासकर युवाओं में मंदिर निर्माण को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
फोटो